अलवर

खैरथल में किराना व्यापारी की हत्या के मामले में जल्द हो सकता है खुलासा, इस मोड़ पर पहुंची पुलिस

खैरथल में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है।

अलवरMar 12, 2018 / 12:41 pm

Prem Pathak

अलवर के खैरथल में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस सफलता के करीब पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ व्यापारी की हत्या के दो आरोपित लग चुके है, वहीं उनके तीसरे साथी की तलाश जारी है। जैसे ही तीसरा आरोपित पुलिस गिरफ्त में आएगा, पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। गौरतलब है कि किराना व्याापारी मुकेश गर्ग की हत्या के बाद से पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई थी। पहले पुलिस को व्यापारी के नौकरों पर शक था, जिसके लिए पुलिस ने उसके कई नौकरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। मामले में रविवार देर रात पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने हत्या से जुड़े दो आरोपितों को आखिर दबोच लिया। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपित गुर्जर बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपितों से और भी कई मामलों के खुलासे की उम्मीद हैं।
चलाए थे तीन फायर

आरोपियों ने शुक्रवार रात करीब आठ बजे व्यापारी की दुकान के पास आकर तीन फायर किए थे जिसमें पहले 1 फायर जमीन पर किया। इसके बाद फिर आरोपी ने उससे पैसे से भरा बैग छीना। मुकेश ने कुछ देर तक बैग नहीं छोड़ा तो आरोपी ने फायर कर दिया।
व्यापारियों में है भारी रोष

खैरथल में व्यापारी की हत्या के बाद से ही जिले भर में के व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों की ओर से इस घटना के विरोध में दुकानें व बाजार बंद रखी गई है। वहीं जिलेभर में इस घटना के बाद से ही प्रदर्शन हो रहे हैं। नेताओं की ओर से भी व्यापारियों को मनाने के कई प्रयास किए गए लेकिन व्यापारी केवल आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर अड़े है।
हो सकते हैं ओर भी खुलासे
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस जांच में आरोपी और भी कई खुलासे कर सकते है। लोगों की ओर से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मामला लूट का है या आपसी रंजिश का, पुलिस इसे लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Alwar / खैरथल में किराना व्यापारी की हत्या के मामले में जल्द हो सकता है खुलासा, इस मोड़ पर पहुंची पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.