अलवर

पुलिस व आबकारी विभाग भी नहीं लगा पा रहा रोकथाम!

हाइवे बन रहा शराब तस्करी का नेटवर्क
 

अलवरMay 03, 2023 / 03:40 pm

mohit bawaliya

पुलिस व आबकारी विभाग भी नहीं लगा पा रहा रोकथाम!

बहरोड़. हरियाणा व गुजरात से तस्करी कर गुजरात जाने वाली अवैध शराब का कारोबार नेशनल हाईवे पर फल-फूलता जा रहा है लेकिन उसके बाद भी स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। आबकारी विभाग व पुलिस के उच्चाधिकारी भले ही समय-समय पर अवैध शराब को लेकर कार्रवाई करने की बात कहते हो लेकिन नेशनल हाईवे इन दिनों शराब तस्करों के लिए मन पसंद सडक़ मार्ग बन रहा है। क्योंकि नेशनल हाईवे से हरियाणा के रास्ते होकर शराब तस्कर हरियाणा व पंजाब से अवैध शराब की खेंप तस्करी कर गुजरात लेकर जा रहे है लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग की टीमों को अवैध शराब के वाहन नजर तक नही आते है। जबकि अन्य पुलिस थानों की पुलिस नेशनल हाईवे से गुजरने वाले शराब के वाहनों को जब्त कर रही है लेकिन बहरोड़, नीमराणा व शाहजहांपुर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं कर पा रही है। बहरोड़ नीमराणा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो थाने खोल रखे है। उसके बाद भी आबकारी विभाग की टीम महज ग्रामीण क्षेत्रों तक ही सीमित रह गई है। नेशनल हाईवे पर हरियाणा व पंजाब निर्मित शराब लेकर तस्कर हरियाणा के बावल से राजस्थान में प्रवेश करते है। जहाँ पर पहले पड़ाव पर शाहजहांपुर पुलिस थाना व फौलादपुर में आबकारी पुलिस थाना है लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करी कर हरियाणा व पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही है। यहाँ से आगे नीमराणा व बहरोड़ थाने की टीम हाईवे पर दिनभर गश्त करते रहते है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
होटल ढाबों से होती है रेकी: शराब तस्करों के लिए पेट्रोलिंग वाहनों,पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों की गश्त की सूचना हाईवे पर स्थित होटल ढाबे चलाने वाले करते है।

पूर्व में 60 लाख की शराब की जब्त
आबकारी विभाग ने बहरोड़ में अवैध शराब तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए पिछले वर्ष हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की करीब 60 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की थी।वहीँ पड़ोसी जिले जयपुर ग्रामीण के पनियाला थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले ही बीस लाख रुपए की अवैध शराब के साथ हरियाणा के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक फॉच्र्यूनर गाड़ी को जब्त किया था।
विभाग को अवैध शराब को लेकर किसी तरह की कोई सूचना मिलती है तो हाईवे पर नाकाबंदी की जाती है।ताकि अवैध शराब की खेंप को पकड़ा जा सके। लगातार अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
रमेश कुमार, आबकारी निरीक्षक आबकारी थाना बहरोड़

Hindi News / Alwar / पुलिस व आबकारी विभाग भी नहीं लगा पा रहा रोकथाम!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.