क्या-क्या आता है सिंगल यूज प्लास्टिक में सिंगल यूज प्लास्टिक में प्लास्टिक बैग पॉलीथिन, प्लास्टिक की बोतलें, कप, प्लेट, फूड पैकेजिंग में काम आने वाले प्लास्टिक, गिफ्ट रैपर सहित अन्य प्लास्टिक जिसे एक बार ही काम लिया जाता है। सब सिंगल यूज प्लास्टिक में आता है। जिनमें से सरकार ने पॉलीथिन, कप, प्लेट, बोतल, शीट्स व अन्य को बंद किया है।
दुकानदारों ने ऑर्डर किए लिफाफे सरकार की सख्ती को देखते हुए दुकानदारों ने कई दिन पहले ही पॉलीथिन मंगानी बंद कर दी हैं। नए ऑर्डर नहीं किए। अब लिफाफे मंगाए जाने लगे हैं। लिफाफे बनाने वालों के पास बड़ी मांग आने लगी है। उनका काम भी पहले से काफी बढऩे लगा है।
न उपयोग न बेचान अब सिंगल यूज प्लास्टिक का न उपयोग कर सकते न बेचान होगा। जिसके कारण कई तरह की खाद्य सामग्री में काम आने वाले प्लास्टिक का भी कम्पनियों को विकल्प तलाशना होगा।