scriptसरिस्का में पानी के लिए तरस रहे हैं जानवर, फोटो में देखिए जानवरों की हालत | Patrika News
अलवर

सरिस्का में पानी के लिए तरस रहे हैं जानवर, फोटो में देखिए जानवरों की हालत

अलवर के सरिस्का में प्रशासन की ओर से पानी के इंतजाम न किए जाने की वजह से जानवरों को प्यासा रहना पड़ रहा है।

अलवरApr 26, 2018 / 03:44 pm

Prem Pathak

Photos of animals worrying for water
1/5

अलवर के सरिस्का में प्रशासन की अनदेखी के कारण बंदर को पानी के लिए कुछ इस तरह परेशान होना पड़ा।

Photos of animals worrying for water
2/5

गर्मी में शहर सहित जंगल में भी पीने के लिए पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।

Photos of animals worrying for water
3/5

वाटरहोल में पानी न होने की वजह से सांभर भी प्यास से परेशान हैं।

Photos of animals worrying for water
4/5

ऐसे में बेजुबान जानवरों को प्यास बुझाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Photos of animals worrying for water
5/5

जिम्मेदार विभाग को इन बेजुबां जानवरों की पीढ़ा नजर नहीं आ रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / सरिस्का में पानी के लिए तरस रहे हैं जानवर, फोटो में देखिए जानवरों की हालत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.