महाभारत में दुर्योधन के रोल से चर्चित हुए फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर अलवर आए। इस दौरान उन्होंने फोटो शूट करवाया।
अलवर•Jan 12, 2018 / 09:15 am•
अंशुम आहूजा
फल्म अभिनेता पुनीत इस्सर गुरुवार को अलवर आए, यहां उन्होंने अलग-अलग पोज देकर फोटो शूट करवाया।
वे यहां उनके चर्चित नाटक रावण की रामायण का मंचन करने आए है।
पुनीत इस्सर कहते हैं कि वे नाटक से एक दिन पहले रिर्हसल जरूर करते हैं, इससे उन्हें आत्मसंतुष्टी मिलती है।
वे प्रसिद्ध महाभारत नाटक में दुर्योधन के रोल से चर्चा में आए थे।
उनका सबसे पसंदीदा रोल बॉर्डर फिल्म में सैनिक का है।
Hindi News / Photo Gallery / Alwar / महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर ने अलवर में कराया खास फोटो शूट, देखें फोटो