सड़क सीमा से नहीं हटाए खम्भे
सड़क के बीच में खड़े हैं खम्भे आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इस मामले में उप जिला कलक्टर सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। ठेकेदार ने कस्बे के प्रवेश द्वार पर नाली निर्माण के लिए सड़क को करीब 15 दिन पहले सड़क तोड़कर गड्ढे बना डाले हैं। रास्ते में खोदे गड्ढों से आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम पंकज बडगूजर का कहना है कि सरेराह खुले में पेट्रोल डीजल बिक्री को लेकर जांच कराई जाएगी। अवैध खनन को लेकर समय-समय पर धरपकड़ की जाती है। लेकिन अवैध खनन धारी बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके लिए भी टीम गठित कर अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा।