अलवर

अब पैन कार्ड की तरह मिलेगा परमानेंट एजुकेशन नम्बर, पढ़ें पूरी खबर

Permanent education number अब फर्जी डिग्री का उपयोग कर नौकरी लगने वाले लोगों का भंडाफोड़ किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय पैन कार्ड के समान छात्रों को परमानेंट एजुकेशन नम्बर (permanent education number, PEN) देने की योजना बना रहा है।

अलवरJan 17, 2024 / 01:00 pm

Rajendra Banjara

Permanent education number अब फर्जी डिग्री का उपयोग कर नौकरी लगने वाले लोगों का भंडाफोड़ किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय पैन कार्ड के समान छात्रों को परमानेंट एजुकेशन नम्बर (permanent education number, PEN) देने की योजना बना रहा है।

इन कार्ड में छात्रों की शैक्षणिक सम्बन्धी सभी विवरण शामिल होंगे। इन कार्डों का वितरण वर्तमान में अलवर सहित 50 जिलों में हो रहा है। यू-डाइस (यूनिफाइड़ डिस्ट्रिक इनफॉर्मेशन सिस्टम फोर एजुकेशन) के जरिए ये कार्ड तैयार किया जा रहा है। इस कार्ड के माध्यम से फर्जी मार्कशीट से नौकरी पर अंकुश लग सकेगा। वहीं सरकारी योजनाओं में फर्जी तरीके से लाभ लेने की सूचना मिलती है

इस पर भी पाबंदी लग सकेगी। क्योंकि केवल एक नम्बर के माध्यम से ही विद्यार्थी की सभी प्रकार की सूचनाएं पोर्टल के माध्यम से देखी जा सकेंगी। विद्यार्थियों की 53 प्रकार की सूचनाएं संग्रहित रहेंगी। इसमें विद्यार्थियों की हेल्थ, हाइट, ब्लड ग्रुप व वजन आदि की जानकारी भी रहेगी। अलवर जिले 5100 सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कार्ड का काम चल रहा है।

Hindi News / Alwar / अब पैन कार्ड की तरह मिलेगा परमानेंट एजुकेशन नम्बर, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.