24 जुलाई से 31 जुलाई तक लगेगा शिविर
विभाग के सहायक निदेशक अनिल माच्या ने बताया कि 24 से 31 जुलाई तक कैंप लगाकर वार्षिक भौतिक सत्यापन व नवीनीकरण किया जाएगा। इसके तहत 24 जुलाई को उमरैण, 25 जुलाई को राजगढ़, 26 जुलाई को रैणी, 27 जुलाई को रामगढ़, 29 जुलाई को थानागाजी, 30 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ तथा 31 जुलाई को कठूमर में कैंप लगाया जाएगा। सभी पालनहार दस्तावेजों के साथ शिविर में पहुंच कर सत्यापन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पालनहार योजना के नवीनीकरण के लिए ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। पेंशनर संबंधित दस्तावेजों के साथ शहरी क्षेत्र में उपखंड अधिकारी के पास तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। पेंशनर को अपने साथ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के साथ साथ आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, पेंशन पीपीओ, बैंक पास बुक, बच्चों का अध्ययन प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
अलवर में जिले में 240883 पेंशनर हैं। जिसमें 219620 पेंशनरों ने सत्यापन करवाया है। अभी 21 हजार 863 पेंशनर ने सत्यापन नहीं करवाया है। सत्यापन नहीं करवाने वालों में 75 से 99 आयु वर्ग के लोग अधिक है। अलवर रूरल में पेंशनरों की संया 208469 है। इसमें से 187684 ने सत्यापन करवा लिया है जबकि 20765 का सत्यापन होना अभी शेष है। नौगांवा में 15 पेंशनर है और मुबारिकपुर में 2 पेंशनर है। यहां शत प्रतिशत सत्यापन हो चुका है।