15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी पायल को चेंजमेकर अवार्ड मिलने पर माता-पिता हुए भावुक, बोले-हमारी पायल बनी देश के माथे की बिंदिया, गर्व का पल

Payal Jangid Changemaker Award Latest News :

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Sep 26, 2019

Payal Jangid Of Alwar Honoured With Global changemaker Award

बेटी पायल को चेंजमेकर अवार्ड मिलने पर माता-पिता हुए भावुक, बोले-हमारी पायल बनी देश के माथे की बिंदिया, गर्व का पल

अलवर. अलवर जिले के थानागाजी की पायल जांगिड़ को अमरीका में विश्व स्तरीय चेंजमेकर अवार्ड से नवाजे जाने पर उनके माता-पिता गर्व से फूले नहीं समा रहे। पायल के पिता पप्पूराम जांगिड़ का कहना है कि वैसे तो हमारी बिटिया का नाम पायल, लेकिन उपलब्धियों के चलते वह अब भारत के माथे की बिंदिया बन गई है। पिता पप्पूराम जांगिड़ ने बताया कि उनकी बेटी ने अलवर जिले का ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है। पेशे से कारपेंटर पप्पूराम ने कहा कि पायल की लगन देखकर उन्हें विश्वास था कि वह एक दिन जरूर कुछ बड़ा करेगी। पायल ने उनके विश्वास को आज सच में साबित कर दिया है।

सम्मानित होने के फोटो वीडियो देखे तो छलक पड़े आंसू

पप्पूराम के परिवार में टीवी और मोबाइल नहीं है, उन्हें पायल के सम्मानित होने की केवल सूचना थी। पत्रिका संवाददाता ने जब उन्हें पायल के सम्मानित होते हुए फोटो-वीडियो दिखाए तो उनकी आंखें भर आई। पायल की मां राजू देवी ने कहा कि हमारी बेटी ने सराहनीय कार्य किया है, वह चाहती है कि अब गांव की हर बेटी पढ़े और परिजनों का नाम रोशन करे।

परिवार ने माना बड़ी भूल कर रहे थे

पायल के परिजनों ने कहा कि वे बेटी का बाल विवाह कर बड़ी भूल कर रहे थे, उन्हें इस गलती का अब एहसास हुआ है। पायल की मां राजू देवी ने कहा कि उनकी बेटी गांवों में घूमती थी तो उन्हें डर लगता था, लेकिन सुमेधा कैलाश ने उन्हें समझाया, अब वे बेटी का उसके हर कार्य में साथ देती है।

बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है पायल

पायल जांगिड़ बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है और उसकी दो बहनें व एक भाई है। पायल की बहन बबली ने कहा कि उसकी बहन ने उसका भी विवाह रुकवाया था, अब वे पढ़ाई पर ध्यान लगा रही हैं। पायल के परिजनों ने बताया कि पायल 28 या 29 तारीख को वापस घर आएगी, उन्हें पायल के आने का बेसब्री से इंतजार है।

विश्व पटल पर गूंजा थानागाजी का नाम

नकारात्मक सुर्खियों में रहा थानागाजी हींसला गांव की पायल जांगिड़ के अमरीका में चेंजमेकर अवार्ड मिलने से विश्व पटल पर छा गया है। हींसला वासियों का कहना है कि इससे गांव के साथ थानागाजी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।