अलवर

अलवर में 26 तारीख से शुरु होगा शॉपिंग महोत्सव, एक छत के नीचे कई राज्यों का सामान मिलेगा

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरOct 18, 2018 / 02:04 pm

Hiren Joshi

अलवर में 26 तारीख से शुरु होगा शॉपिंग महोत्सव, एक छत के नीचे कई राज्यों का सामान मिलेगा

अलवर वासियों के लिए सभी तरह के यूटिलिटी प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो इसके लिए राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनर की ओर से अलवर का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव मेगा टे्रड फेयर मेला 26 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक, दशहरा मैदान, जेल का चौराहा पर आयोजित होगा। यहां विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगेगी साथ ही स्टॉल पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में बनाई जायेगी। इनमें इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद, आर्टिफिशियल ज्वैलरी एवं दैनिक उपभोग की सामग्री, फैशन परिधान, गारमेंट्स, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट़्स, सौन्दर्य उत्पाद, फर्नीचर, इंटीरियर्स, हैल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल्स आदि सामान उपलब्ध होंगे। घर को सजाने के लिए कई प्रकार के उत्पाद भी यहां उपलब्ध होंगे।
कई राज्यों का सामान मिलेगा

मेला प्रभारी शिव शंकर पटेल, दौलत राम शर्मा ने बताया कि ट्रेड फेयर में इसके अलावा सहारनपुर का फर्नीचर, फिरोजाबाद की चूडिय़ा, कटलरी के सामने बॉम्बे के लेडीज व जेन्ट्स पर्स, आयुर्वेद की जड़ी बुटियों की दवाईयां, ऑप्टिकल ज्वैलरी के साथ फूड कोर्ट में देश-विदेश के लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे। मनोरंजन के साथ खाने पीने की सामग्री के साथ चाट, पकोड़ी, 84 मसालों का जल जीरा, चाइनीज, इटालियन, साउथ इण्डियन डिसेज, ट्रेड फेयर में मनोरंजन के साथ चटखारों की सामग्री भी मेगा ट्रेड फेयर में खरीददारी के साथ भी बालकों के लिए झूले चकरी, मिक्की माउस, ड्रेगन ट्रेन एवं विशेष प्रकार के आसमान छूते झूले भी ट्रेड फेयर में उपलब्ध होंगे।इसमें विभिन्न प्रकार के घरेलू आईटम के साथ ही देश के विभिन्न स्थानों के प्रमुख उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। मेले में बच्चों, बड़ों, महिलाओं सहित सभी उम्र के लोगों के लिए विश्ेाष आकर्षक की सामग्री उपलब्ध रहेगी।

Hindi News / Alwar / अलवर में 26 तारीख से शुरु होगा शॉपिंग महोत्सव, एक छत के नीचे कई राज्यों का सामान मिलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.