अलवर

परशुराम भगवान जन्मोत्सव का हुआ आगाज, 51 यूनिट हुआ रक्तदान

अलवर. भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर जिला ब्राह्मण सभा अलवर की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज परशुराम मंदिर व ब्राह्माण छात्रावास में झण्डारोहन के साथ गुरूवार से आगाज हुआ।

अलवरApr 21, 2023 / 05:54 pm

Jyoti Sharma

परशुराम भगवान जन्मोत्सव का हुआ आगाज, 51 यूनिट हुआ रक्तदान

इसके बाद दिल्ली दरवाजा िस्थत परशुराम भवन में भगवान परशुराम का अभिषेक किया गया। इसके बाद रामायण पाठ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पंडित धर्मवीर शर्मा, प्रकाश गंगावत, मोहन स्वरूव भारद्वाज, सुरेश भारदवाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान कियाअखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा एंव परशुराम सेना के संयुक्त तत्वावधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो परशुराम सर्किल ब्राह्मण छात्रावास में 51 यूनिट का रक्तदान किया गया । कार्यक्रम संयोजक रजनीश जैमन ने बताया कि मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी गंगावत पूर्व विधायक , पं. धर्मवीर शर्मा , पं. गोपीचंद शर्मा , मोहन स्वरूप भारद्वाज , महन्त जितेन्द्र खेडापति रहे । इस शिविर 5 व्यक्तियों ने प्रथम बार रक्तदान किया।
शुक्रवार को शाम पांच बजे परशुराम सर्किल से वाहन रैली का आयोजन परशुराम सर्किल समिति की ओर से किया गया। वाहन रैली में मुख्य आकर्षक में भगवान परशुराम जी का रथ था। परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर ब्राह्माण महासभ युवा प्रकोष्ठ एवं मत्स्य ब्राह्मण उद्योग संघ की ओर शाम 6 बजे अशोक सर्किल पर दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हितेश्वरनाथ गाजियाबाद से थे।

Hindi News / Alwar / परशुराम भगवान जन्मोत्सव का हुआ आगाज, 51 यूनिट हुआ रक्तदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.