अलवर

पार्किंग का टेंडर खुला, सरकार को मंजूरी के लिए भेजा

अलवर. नगर विकास न्यास (यूआईटी) की ओर से कंपनी बाग में पार्किंग बनाने का काम एक सप्ताह बाद शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसका प्रस्ताव अब प्रदेश सरकार के पास भेजा गया है। बताते हैं कि अगली दिवाली तक यह पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी। मुख्य बाजार में जाम का सबसे बड़ा कारण वाहनों को बेतरतीव ढंग से खड़ा होना और पार्किंग का अभाव होना है।

अलवरApr 22, 2023 / 11:44 am

jitendra kumar

पार्किंग का टेंडर खुला, सरकार को मंजूरी के लिए भेजा

अलवर. नगर विकास न्यास (यूआईटी) की ओर से कंपनी बाग में पार्किंग बनाने का काम एक सप्ताह बाद शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसका प्रस्ताव अब प्रदेश सरकार के पास भेजा गया है। बताते हैं कि अगली दिवाली तक यह पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी।
मुख्य बाजार में जाम का सबसे बड़ा कारण वाहनों को बेतरतीव ढंग से खड़ा होना और पार्किंग का अभाव होना है। त्योहारों में सर्वाधिक जाम बाजारों में लगता है। लोग घंटों परेशान होते हैं। इसी को देखते हुए यूआईटी की ओर से डबल बेसमेंट पार्किंग का प्रस्ताव तीन माह पहले तैयार किया गया। इसकी डीपीआर बनी और टेंडर प्रक्रिया शुरू की। अब टेंडर खोल दिए गए हैं। एक औपचारिकता के रूप में टेंडर की मंजूरी सरकार की ओर से करवानी पड़ती है। ऐसे में प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।
टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई

कंपनी बाग की डबल बेसमेंट पार्किंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो गई है। सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही इस पार्किंग का निर्माण शुरू होगा।
– प्रदीप जैन, मुख्य अभियंता, यूआईटी
यूआईटी की ओर से शहर में अन्य जगहों पर भी पार्किंग बनाने की योजनाएं चल रही हैं। अग्रसेन पुल के पास वाहनों का भार है। लोगों को गाड़ियां खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिल पाती। ऐसे में यहां भी पार्किंग बनाई जा सकती है। इसके अलावा तिजारा पुल के पास भी पार्किंग बनाने की योजना है। नगर परिषद अपनी भी पार्किंग को बेहतर बनाने की योजना बना रही है ताकि शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन न ले जाने पड़ें। यह वाहन पार्किंग में खड़े हो सकें।

Hindi News / Alwar / पार्किंग का टेंडर खुला, सरकार को मंजूरी के लिए भेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.