गाने में एक हरियाणवी सिंगर गा रहा है कि महेन्द्रगढ़ के खैरोली गांव का पपला गुर्जर बदले की आग में जिया है। गाने में अगली लाइन में गाया गया है कि उसने डंके की चोट पर बदला लिया है। 54 सेकेंड के इस गाने में सिंगर कुछ हरियाणवी युवकों का नाम भी ले रहा है। यूट्यूब पर दो अलग-अलग चैनलों की ओर से यह गाना अपलोड किया है।
आपको बता दें कि यू ट्यूब पर पपला गुर्जर से जुड़े कई गाने डाले जा चुके हैं, लेकिन इनपर पुलिस और साइबर सेल की ओर से रोका नहीं जा रहा। इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट
यू-ट्यूब के अलावा पपला गुर्जर नाम से यू-ट्यूब पर भी 4-5 अकाउंट है। हैरान करने वाली बात यह है कि इंस्टाग्राम पर भी पपला से जुड़ी पोस्ट लगातार डाली जा रही है। पुलिस और स्पेशल टीम के हाथ अबतक खाली
पपला गुर्जर फरारी मामले में पुलिस और एसओजी के हाथ अबतक खाली है। पुलिस और एसओजी ने पपला के अधिकांश साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक पपला गुर्जर का कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है। वहीं करीब इसी माह की शुरुआत में एसओजी की ओर से 31 हजार पेज की चार्जशीट भी पेश की गई है, लेकिन यह चार्जशीट पपला के साथियों के खिलाफ है। पपला गुर्जर के खिलाफ उसकी गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट पेश की जाएगी।
पपला कब गिरफ्तार होगा इसका किसी को पता नहीं, लेकिन पपला से जुड़े पोस्ट और गाने लगातार वायरल हो रहे हैं।
पपला कब गिरफ्तार होगा इसका किसी को पता नहीं, लेकिन पपला से जुड़े पोस्ट और गाने लगातार वायरल हो रहे हैं।