दरअसल, कोटकासिम थाने के हिस्ट्रशीटर विक्रम यादव की पत्नी रिंकू यादव नाम के युवक के साथ भाग गई और उससे विवाह कर लिया तो विक्रम यादव ने बहरोड़ थाने से पपला गुर्जर के भागने की घटना की आड़ में रिंकू यादव को डराने के इरादे से पपला गुर्जर बनकर अलवर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया।
फोन कर आरोपी ने कहा कि मैं पपला गुर्जर बोल रहा हूं, विक्रम मेा दोस्त है, तुम उसकी पत्नी लौटा दो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हरियाणा और भरतपुर से अवैध हथियार लाकर सप्लाई भी किया करता था। विक्रम के खिलाफ कोटकासिम, तिजारा, रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बहरोड़ आदि थानों में एक दर्जन अधिक मामले दर्ज हैं और कोटकासिम थाने से विक्रम हिस्ट्रीशीटर भी घोषित है।
डॉक्टर कुलदीप गैंग से जुड़ा है विक्रम पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रम यादव के खिलाफ करीब एक दर्जन प्रकरण कोटकासिम व अन्य थानों में दर्ज हैं। विक्रम यादव का हरियाणा की डॉक्टर कुलदीप गैंग से सम्पर्क है। इस नाते से पुलिस को अंदेशा है कि वह पपला गुर्जर के भी सम्पर्क में होगा। वहीं, रिंकू यादव के खिलाफ भी करीब आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
अलवर के युवक को भी किया फोन विक्रम यादव ने कुछ दिन पूर्व शहर के बुद्ध विहार इलाके में रहने वाले एक युवक को भी पपला गुर्जर बनकर फोन किया था। फोन कर उसने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी युवक ने बहरोड़ की घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर भी फोन किया था, पुलिस ने जब दोनों नम्बरों का मिलान किया तो दोनों नम्बर एक ही मिले।