अलवर

अलवर जिले में यहां इस मकान में दो माह तक रुका था पपला गुर्जर!, आबकारी विभाग के बाबू का है मकान

Papla Gujjar Latest News Update : कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर पिछले दो माह से तिजारा स्थित एक मकान में रुका था। एसओजी की टीम ने मकान पर छापा मारा।

अलवरSep 09, 2019 / 10:55 am

Lubhavan

अलवर जिले में यहां इस मकान में दो माह तक रुका था पपला गुर्जर!, आबकारी विभाग के बाबू का है मकान

अलवर. Papla Gujjar latest Update : कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर ( papla gujjar ) की तलाश में रविवार ( SOG ) एसओजी की टीम ने ( Papla Gujjar News ) तिजारा के श्रीराम कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश दी, लेकिन एसओजी को विशेष सुराग हाथ नहीं लगे। यह मकान आबकारी विभाग बहरोड़ में पदस्थापित एक बाबू का है। सूत्रों के अनुसार कुख्यात ( Papla Gujjar Gangster ) पपला गुर्जर को छुड़ाने के लिए थाने में सौदेबाजी और रैकी करने के आरोप में गिरफ्तार जखराणा के सरपंच विनोद स्वामी से पूछताछ में सामने आया कि बहरोड़ क्षेत्र में आबकारी विभाग में कार्यरत लिपिक मदन मोहन के तिजारा स्थित खाली मकान में पपला गुर्जर और उसके कुछ साथी करीब दो माह तक रहे थे।
सूचना मिलते ही एसओजी की टीम ने रविवार को इस मकान में दबिश दी, लेकिन एसओजी को वहां कुछ हाथ नहीं लगा। विनोद जनप्रतिनिधि के साथ शराब माफिया व बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके पुलिस और आबकारी विभाग में कई अधिकारी और कर्मचारी से गहरे सम्बन्ध है।
विनोद स्वामी ने दिलाया था मकान!

पुलिस सूत्रों से यह भी बात सामने आ रही है कि विनोद स्वामी के बाबू मदन मोहन से घनिष्ठता है और विनोद स्वामी ने ही पपला व उसके साथियों को फरारी काटने के हिसाब
से इस मकान में ठहराया था।
अलवर रहता है बाबू

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग में पदस्थापित बाबू मदन मोहन अपने परिवार सहित अलवर में मकान बनाकर रहते हैं। तिजारा स्थित मकान पर पिछले कई साल से किरायेदार रखते हैं।
रेवाड़ी पुलिस ने दो संदिग्ध पकड़े

सूत्रों के अनुसार रेवाड़ी पुलिस ने दो जनों को पकड़ा है। दोनों पपला गुर्जर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं, लेकिन रेवाड़ी पुलिस अभी अधिकृत रूप से खुलासा करने से बच रही है।
पुलिस का सर्च अभियान जारी है। पपला सहित अन्य मामलों के भी फरार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस इस मामले में पूर्ण सतर्कता बरत रही है। गुरुग्राम, रेवाड़ी, धारुहेड़ा, भिवाड़ी और बहरोड़ सहित जिले भर में पुलिस हाई अलर्ट पर है।
-नाजिम अली, एएसपी, भिवाड़ी

Hindi News / Alwar / अलवर जिले में यहां इस मकान में दो माह तक रुका था पपला गुर्जर!, आबकारी विभाग के बाबू का है मकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.