दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे व दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ने के लिए पनियाला हाईवे बनाया जा रहा है। इस हाईवे के दायरे में छह तहसील आ रही हैं। कोटपूतली के भी दो गांवों की जमीन इसके लिए ली गई थी। पूरे हाईवे के लिए 481.224 हेक्टेयर जमीन ली गई थी। इस मार्ग पर पांच इंटरचेंज बनेंगे। 55 गांवों की ली गई जमीन के बदले करीब 8 हजार किसानों को 468 करोड़ का मुआवजा दिया जाना था। अब तक 318 करोड़ मुआवजा ही किसानों को मिला है। मालूम हो कि यह हाईवे 86 किमी लंबा है।