अलवर

Palanhar Scheme: राजस्थान के इस जिले में छह हजार बच्चों की अटक सकती है पालनहार योजना की राशि

Palanhar Scheme: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पालनहार योजना के तहत दी जाने वाली राशि इस बार छह हजार पालनहारों को नहीं मिल पाएगी।

अलवरJan 01, 2024 / 02:00 pm

Nupur Sharma

Palanhar Scheme: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पालनहार योजना के तहत दी जाने वाली राशि इस बार छह हजार पालनहारों को नहीं मिल पाएगी। विभाग की ओर से इस योजना में वार्षिक सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। नियत तिथि तक करीब छह हजार पालनहारों ने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया।

यह भी पढ़ें

यू-ट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका और फिर अपने ही माता-पिता और बहन की कर दी हत्या, अब सामने आई चौंकाने वाली वजह

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 33870 बच्चों को इस योजना के तहत राशि दी जाती है। इसमें से 27, 870 पालनहारों ने वार्षिक सत्यापन करवाया है। नवीनीकरण नहीं कराने पर लाभार्थियों को राशि नहीं मिल पाएगी। प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के प्रारम्भ में 0 से 06 वर्ष तक के बालक, बालिकाओं का आंगनबाडी केन्द्र का पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं 6 से 18 वर्ष का शैक्षणिक सत्र में स्कूल में अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र ई मित्र से कर सकते हैं। पालनहार योजना की मोबाइल एप्लीकेशन से भी इसका सत्यापन कर सकते हैं।

इधर, विधान सभा चुनाव के चलते पूर्व में मिलनी वाली पालनहार योजना की राशि भी अभी तक नहीं मिल पा रही है। आचार संहिता के चलते यह राशि स्वीकृत नहीं हो पा रही थी। अब आचार संहिता हटने के बाद भी रुकी हुई राशि खातों में नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: अचानक दो ट्रेलरों के बीच आ गई कार, हादसे में तीन की मौत, तीन घायल

नहीं बढ़ाई तिथि
विभाग के उपनिदेशक रविकांत ने बताया कि अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। इसे बढ़ाने के अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं। करीब छह हजार पालनहारों ने अभी तक नवीनीकरण नहीं करवाया है।

Hindi News / Alwar / Palanhar Scheme: राजस्थान के इस जिले में छह हजार बच्चों की अटक सकती है पालनहार योजना की राशि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.