अलवर

खुले बोरवेल के गड्ढ़े दे रहे हादसे को न्यौता

अनदेखी : संबंधित विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा बंद

अलवरMar 06, 2024 / 02:15 am

Shyam

खुले बोरवेल के गड्ढ़े दे रहे हादसे को न्यौता


बहरोड़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर बोरवेल के गड्ढें खुले पडे है। जिन्हें काफी समय से उन्हे बंद नहीं किया गया। जिससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है। बहरोड़में कचहरी के पीछे रेन बसेरा के सामने पूर्व विधायक के समय में एक बोरवेल कराया गया था जो कि सूखा निकला। इसके बाद संबंधित विभाग की ओर से उसको बन्द नहीं किया गया।

कॉलोनीवासियों ने पत्थर से ढका
बहरोड़ के कॉलोनीवासियों ने उस पर पत्थर रखकर ढक दिया। अब ये बोरवेल खुला हुआ है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि यहां से छोटे बच्चे गुजरते है और खेलते रहते हैं जो अनजाने में हादसे का शिकार हो सकते है।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराया गया। इसके बाद भी बोरवेल को बंद नहीं किया गया। इधर, बहरोड़ पीएचडी कार्यालय के अधिशासी अभियंता रामकिशोर यादव का कहना है कि बोरवेल खुला है तो इसकी जांच करवाकर बन्द कराने का काम किया जाएगा।

Hindi News / Alwar / खुले बोरवेल के गड्ढ़े दे रहे हादसे को न्यौता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.