कॉलोनीवासियों ने पत्थर से ढका
बहरोड़ के कॉलोनीवासियों ने उस पर पत्थर रखकर ढक दिया। अब ये बोरवेल खुला हुआ है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि यहां से छोटे बच्चे गुजरते है और खेलते रहते हैं जो अनजाने में हादसे का शिकार हो सकते है।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराया गया। इसके बाद भी बोरवेल को बंद नहीं किया गया। इधर, बहरोड़ पीएचडी कार्यालय के अधिशासी अभियंता रामकिशोर यादव का कहना है कि बोरवेल खुला है तो इसकी जांच करवाकर बन्द कराने का काम किया जाएगा।