अलवर

Onion Price Hike: अब प्याज काटने में नहीं खरीदने में भी निकल रहे आंसू, यहां पहुंचा भाव

Onion Price Hike: पिछले दिनों टमाटर के भाव में तेजी के बाद अब प्याज के भाव आसमान छूने लगे हैं। अलवर की अग्रसेन मंडी में प्याज के थोक भाव 30 से 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

अलवरOct 31, 2023 / 08:18 am

Kirti Verma

Onion Price Hike: पिछले दिनों टमाटर के भाव में तेजी के बाद अब प्याज के भाव आसमान छूने लगे हैं। अलवर की अग्रसेन मंडी में प्याज के थोक भाव 30 से 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि आमजन को रिटेल में एक किलो प्याज के लिए 70 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। इससे आम आदमी का बजट गड़बड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं, गत वर्ष अक्टूबर में प्याज के थोक भाव 5 से 13 रुपए और रिटेल भाव करीब 20 रुपए प्रति किलो थे।


बुवाई कम, लेकिन क्वालिटी अच्छी
गत वर्ष की तुलना में इस बार प्याज की बुवाई कम रही, लेकिन प्याज की क्वालिटी अच्छी है। जानकारों के अनुसार प्याज का साइज बड़ा होने से जिस खेत से पहले 50 कट्टे प्याज का उत्पादन हो रहा था। उस खेत से इस बार 80 कट्टे का उत्पादन हुआ है। इससे किसानों में उत्साह है।

अभी 10 हजार कट्टे की आवक
अलवर मंडी में करीब एक सप्ताह से नई प्याज की आवक हो रही है। पहले दिन करीब 60 से 100 कट्टे प्याज की आवक हुई थी। जबकि सोमवार को करीब 10 हजार कट्टे प्याज की आवक रही। वहीं, नवंबर से मंडी में करीब 50 हजार कट्टे की प्रतिदिन आवक होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

चूरू के पेड़ों के मुरीद विदेशों में भी, समय बदला पर स्वाद नहीं



अलवर की प्याज देश-विदेश में जा रही
अलवर की प्याज प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित बेंगलुरु, बिहार, बंगाल, आसाम, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित बांग्लादेश में भोजन की थाली का जायका बढ़ा रही है। फिलहाल गत 2 दिन से अलवर मंडी से करीब 20 से 30 गाड़ी प्याज का दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है।

दिवाली के बाद और तेजी की संभावना
इस बार प्याज की बुवाई कम हुई है, लेकिन क्वालिटी अच्छी होने से किसान उत्साहित हैं। वहीं, पुरानी प्याज का स्टॉक खत्म होने से दीपावाली के बाद प्याज के भाव में और भी तेजी आ सकती है।
प्रताप सिंह सैनी, मंडी प्यापारी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस जिले के अजवाइन की देश-विदेश में बढ़ रही है डिमांड, लेकिन ये आ रही बड़ी समस्या



प्याज में मंदी की संभावना कम
पुरानी प्याज का स्टॉक खत्म होने से नई प्याज के भाव गत वर्ष से अधिक है। आगे प्याज के भाव स्थिर रहने की संभावना है।
रोशल लाल सैनी, मंडी व्यापारी।

Hindi News / Alwar / Onion Price Hike: अब प्याज काटने में नहीं खरीदने में भी निकल रहे आंसू, यहां पहुंचा भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.