
बहरोड़। राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के नारायणपुर कस्बे में एक निजी स्कूल निदेशक पर वहां कार्यरत युवती से अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता पिछले दो माह से स्कूल में बच्चों के परिजनों को कॉल करने का कार्य कर रही थी। 7 अप्रेल को जब पीड़िता ने स्कूल निदेशक से तनख्वाह मांगी, तो आरोपी ने उसे स्कूल समय के बाद मिलने को कहा।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि दोपहर 2.30 बजे जब वह ऑफिस पहुंची, तो निदेशक ने उसे अकेले में बुलाकर ऑफिस का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी ने अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर आरोपी ने भाई को जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी ने एक अन्य महिला कर्मचारी के माध्यम से राजीनामा करने का दबाव भी बनवाया। शुक्रवार शाम युवती ने मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Published on:
20 Apr 2025 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
