यह हैं बिना भवन के स्कूल बहरोड़ ब्लॉक में राप्रावि. नाथा की ढाणी, नांगलिया, बानसूर क्षेत्र में राप्रावि. सूरजारावत की ढाणी, मुंडावर ब्लॉक में राप्रावि. समाजरी खोला, पेहल, हंटूडी बस्ती हैं। इसी प्रकार किशनगढ़बास ब्लॉक में कोठी बास और हरिजन बस्ती बल्लभ ग्राम राप्रावि. है। थानागाजी में राप्रावि. तोलाबास, धाबाई ढाणी, हरिसिंह की जोहड़, रह का माला, गुर्जरों की ढाणी, हलकारों की ढाणी मुख्य है। इसी प्रकार तिजारा ब्लॉक में राप्रावि. महंदीका, भूडक़ी, भूडेन की ढाणी, भूडक़ी, छल्ला की ढाणी, जमीता का बास, लम्बी की ढाणी है। इसी प्रकार रामगढ़ में राप्रावि. बुढ़ा गांव नसोपुर, मुमताज नगर, पोदीपुर, फूल खां की ढाणी, गुर्जर बास है। राजगढ़ ब्लॉक के स्कूलों में रामसागर पलवा, रैणी में राप्रावि. नयानगर, अलवर शहर में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय एनईबी अरावली विहार, रूंध ढढीकर, कास्का, सुकोला, रूंध शाहपुर, बरखेड़ा है।
अलवर जिले में 37 स्कूल ऐसे हैं जिनके भवन नहीं है। इसके लिए प्रशासन को लिखा गया है। इसके लिए दानदाताओं को भी प्रेरित किया जा रहा है।
-पूनम गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर।