लोगों की मत सुनो अपने मन की सुनो
निष्ठा के परिवार में कोई भी इस क्षेत्र में नहीं है, शुरू में लोेगों ने कहा कि तुम यह नहीं कर सकती, तुम यह सब अकेले कैसे करोगी, लेकिन मैंने किया।
अलवर. लोग कहते हैं कि सपने कभी पूरे नहीं होते है, लेकिन मेरा मानना है कि सपने को पूरा करने के लिए यदि मेहनत की जाए तो सपने हकीकत बनते देर नहीं लगती। यह कहना है शहर के दाउदपुर की रहने वाली निष्ठा नारंग का। निष्ठा मॉडल एवं जर्मन लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर हैं।
अलवर•May 04, 2023 / 12:30 pm•
Jyoti Sharma
बच्चों को निशुल्क जर्मन सिखाने के साथ अपने सपनों को कर रही है निष्ठा
Hindi News / Alwar / बच्चों को निशुल्क जर्मन सिखाने के साथ अपने सपनों को कर रही है निष्ठा