
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अलवर। Rajasthan Tourism: समय के साथ-साथ अब पर्यटकों का टेस्ट भी बदलने लगा है। अब पर्यटक महंगे होटलों में ठहरने के बजाय उन जगहों पर ठहरना पसंद कर रहे हैं, जहां उनको घर से बाहर आने के बाद भी घर जैसा माहौल मिले। क्योंकि लंबे समय तक बाहर रहने पर घर की याद आती है। पर्यटकों के इस तरह के रुझान को देखते हुए राज्य सरकार ने अब होम स्टे के तहत पेइंग गेस्ट हाउस की योजना प्रारंभ की है। इसमें पर्यटकों को घरों में ठहरने के साथ घर जैसा खाना और घर जैसा वातावरण भी मिलेगा। पर्यटन विभाग की इस योजना में शहरवासी रुझान दिखा रहे हैं और अभी तक एक दर्जन के लगभग आवेदन आ चुके हैं। इससे शहरवासियों को रोजगार मिलेगा और देशी-विदेशी मेहमानों को घर जैसा अपनापन मिलेगा।
खूब आ रहे देशी-विदेशी पर्यटक : अलवर दिल्ली एनसीआर में आने के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इस साल जनवरी से अप्रेल तक 425293 देशी पर्यटक व 6238 विदेशी पर्यटक अलवर आए। जुलाई तक 460940 देशी पर्यटक व 6260 विदेशी पर्यटक अलवर की सैर कर चुके हैं।
गांव व शहर दोनों में है लागू
होम स्टे योजना पहले शहरी क्षेत्रों में ही लागू की गई थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लागू किया है। इस योजना के तहत आवास मालिक की ओर से स्वयं के आवास में पर्यटकों को पांच कमरों तक आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कोई भी भवन मालिक जिसके पास स्वयं का मकान है और जिसमें पांच कमरे हैं, वह पेइंग गेस्ट हाउस योजना में आवेदन कर सकता है। अलवर शहर के स्कीम नंबर आठ, शांतिकुंज, अल्कापुरी, मालवीय नगर, काला कुआं, पंचवटी, स्कीम नंबर एक, दो आदि कॉलोनियों में पेइंग गेस्ट हाउस योजना में अधिक रुचि दिखा रहे हैं।
राजस्व में होगी बढ़ोत्तरी
गौरतलब है कि अलवर में दो नए जिले बनने के बाद अलवर के पास राजस्व के साधन कम हो गए हैं। अलवर में पर्यटक स्थलों की भरमार है, ऐसे में प्रतिमाह लाखों पर्यटक अलवर आ रहे हैं जो कि होटलों में ठहरते हैं। ऐसे में पेइंग गेस्ट योजना शहरवासियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोगी रहेगी।
आवेदनों की होगी जांच
पर्यटन विभाग की पेइंग गेस्ट हाउस योजना में अच्छा रुझान आ रहा है। इससे रोजगार भी मिलेगा। जिनके पास पांच कमरे का मकान है वो इसके लिए पंजीयन करवा सकते हैं। जो आवेदन आएं हैं उनकी जांच की जा रही है।-टीना यादव, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग
Published on:
25 Sept 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
