अलवर

सुमित निकला शाहरुख, युवती से दोस्ती कर ले गया मंदिर, फिर जबरन शादी और रेप, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

Crime News: अलवर शहर निवासी एक युवती ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि करीब चार साल पूर्व एक कोचिंग सेंटर में उसकी पहचान एक युवक से हुई, जो कोचिंग में पढ़ने आता था।

अलवरOct 26, 2024 / 10:34 am

Akshita Deora

File Photo

Rajasthan News: एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की। फिर उसे दिल्ली ले जाकर जबरन शादी कर बलात्कार किया। इस सनसनीखेज प्रकरण में विशिष्ट न्यायालय (पोक्सो एक्ट संया-4) की न्यायाधीश हिमांकनी गौड ने शुक्रवार को अभियुक्त शाहरुख खान पुत्र अबीब खां उर्फ हबीब खां निवासी ईटाराणा झोपड़ी थाना अरावली विहार को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास और 67 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। साथ ही पीड़िता को 2 लाख रुपए प्रतिकर राशि दिलाए जाने की अनुशंषा की है।
विशिष्ट लोक अभियोजक अनूप खटाणा ने बताया कि अलवर शहर निवासी एक युवती ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि करीब चार साल पूर्व एक कोचिंग सेंटर में उसकी पहचान एक युवक से हुई, जो कोचिंग में पढ़ने आता था। उसने खुद का नाम सुमित बताया और कहा कि वह हिंदू है। कुछ दिनों बाद उसके मोबाइल नंबर ले लिए और बातचीत करने लगा। युवक ने कहा कि वह उससे प्रेम करता है। वह उसे अनेक बार मंदिरों में ले जाया करता था। वहां माथे पर तिलक लगाया व हाथ में डोरा भी बंधवाया था और पूजा-पाठ भी करता था।
यह भी पढ़ें

सर्दी तोड़ेगी रेकॉर्ड! कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट Winter Weather रिपोर्ट

खाली पेपर में हस्ताक्षर कराए


21 जनवरी 2021 को अभियुक्त उसके कॉलेज आया और कहा कि मंदिर चलना है। उसे बाइक पर बैठाकर राजगढ़ ले गया और वहां से जयपुर ले गया। राजगढ़ से कुछ मित्र भी उसके साथ गए। उसके मित्र जयपुर में रह गए। फिर वो बस में बैठाकर उसे दिल्ली ले गया। उसे आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में ले गया। वहां उससे खाली पेपर में हस्ताक्षर कराए और उससे शादी करने के लिए कहा। उसने कहा कि वह घरवालों की मर्जी के बिना शादी नहीं करेगी। अभियुक्त ने उसकी बिना मर्जी के शादी का फर्जी प्रमाण पत्र जारी करवा लिया। जिसकी उसको जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें

इस सपने के कारण 19 दिन के बेटे की दुश्मन बनी मां, 8 साल की मन्नतों के बाद जन्मा था.. दी रौंगटे खड़े करने वाली मौत

पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी


घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने 21 जनवरी 2021 को शहर के एक पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने 10 फरवरी 2021 को अभियुक्त और युवती को गुरुग्राम के सेक्टर 37 से दस्तयाब किया था। पीड़िता का आरोप था कि उस समय भी शाहरुख ने धमकी दी थी कि यदि उसने उसके खिलाफ कुछ भी बयान दिए या रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसके परिवार को जान से मार देगा।
इसके बाद वह उसे गुरुग्राम ले गया। वहां उसके दोस्त ने उसे शाहरुख नाम लेकर बुलाया तो उसे शक हुआ। पूछने पर उसने बताया कि उसका असली नाम शाहरुख है। उसने शादी का प्रमाण पत्र जारी करवा लिया है अब उसे जीवनभर उसके साथ ही रहना पड़ेगा। उसने ये बात अपने परिजन और पुलिस को बताने की कही तो शाहरुख ने उसके साथ मारपीट की और बलात्कार किया तथा घरवालों को जान से मारने की धमकी दी।

Hindi News / Alwar / सुमित निकला शाहरुख, युवती से दोस्ती कर ले गया मंदिर, फिर जबरन शादी और रेप, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.