पांच दिवसीय प्रवास के दौरान भागवत यहां प्रांत कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। वहीं, उधर, भागवत के आगमन से पहले शहर भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। शहर में कई जगहों पर उनके स्वागत में सजावट की गई है। उनके अलवर प्रवास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार सुबह इस संबंध में संघ के स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें
Rajasthan New Districts: राजस्थान के नए जिलों पर भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
ये रहेगा 5 दिन का पूरा शेड्यूल
-सरसंघचालक मोहन भागवत 13 से 17 सितंबर तक अलवर जिले के प्रवास पर रहेंगे। भागवत 13 की शाम आश्रम ट्रेन से अलवर स्टेशन पहुंचेंगे। स्टेशन से सीधे संघ कार्यालय केशव कृपा जाएंगे। -14 से 17 सितम्बर तक भागवत संघ कार्यालय पर प्रांत कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और प्रचारकों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। भागवत स्कीम नंबर 4 स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल और नर्सिंग कॉलेज के पास लगने वाली शाखा में भी भाग लेंगे।
-15 सितंबर को स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम के बाद भागवत भूरासिद्ध स्थित मातृ वन पहुंचेंगे। वहां पांच पौधे लगाएंगे। इसके बाद वापस संघ कार्यालय लौटेंगे। -भागवत 17 सितंबर को सुबह पावटा जाएंगे। वहां भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे वापस अलवर लौटेंगे और शाम को शताब्दी ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।