यह भी पढ़ें
बिना आतिशबाजी, मनाओ दीपावली, फटाखे बेचे या चलाएं तो खैर नहीं
खाद्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शनिवार को मध्य रात्रि बाद नूर खान का बास चिकानी स्थित कलाकंद निर्माण इकाई पर कार्रवाई की गई। चिकानी स्थित चौकी के पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल, अशोक लखेरा एवं रोशन लाल यादव ने बदबू मार रहे 500 किलो कलाकंद को जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर नष्ट करवाया। विक्रेता रशीद खान ने उक्त कलाकंद मिठाई को बाजार में बिक्री के लिए बनाकर रखा था। उक्त कलाकंद का मौके से नमूना भी लिया गया।