अलवर

लक्ष्मणगढ के गांव छिछालो में खुदाई में मिली भगवान बाहुबली व अंबिका देवी की दुर्लभ जैन प्रतिमा

अलवर. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजकीय संग्रहालय अलवर में 11-12वीं शताब्दी की प्राप्त भगवान बाहुबली व अंबिका देवी की दुर्लभ जैन प्रतिमाओं का अवलोकन कर संग्रहालय का निरीक्षण किया।

अलवरOct 22, 2022 / 08:08 pm

Jyoti Sharma

लक्ष्मणगढ के गांव छिछालो में खुदाई में मिली भगवान बाहुबली व अंबिका देवी की दुर्लभ जैन प्रतिमा

जिला कलक्टर ने कहा कि राजकीय संग्रहालय अलवर पुरावस्तुओं की दृष्टि से अद्वितीय है। यह राज्य ही नहीं अपितु देश के संग्रहालयों में विशिष्ट स्थान रखता है। संग्रहालय में किए गए अभिनव प्रयासों से पर्यटक, शोद्यार्थी तथा विद्यार्थी लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि अंबिका देवी स्थानक बाहुबली की ये दुलर्भ प्रतिमाओं को आमजन के अवलाकनार्थ संग्रहालय में लगवाया गया है । जिससे वे हमारी ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू हो सकेंगे।
संग्रहालय अध्यक्ष प्रतिभा यादव ने बताया कि अलवर जिले की लक्ष्मणगढ तहसील के ग्राम छिछालो में 11-12वी शताब्दी की भगवान बाहुबली व अंबिका देवी की जैन मूर्तियां 12 जुलाई 2022 को खुदाई से प्राप्त हुई । जिन्हें जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट न्यायालय अलवर के आदेश के तहत 2 सितम्बर 2022 को संग्रहालय को प्राप्त हुई जिनको संग्रहालय में आमजन के अवलोकनार्थ लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से इस अवसर पर पर्यटकों के लिए शहनाई वादन के कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
अंबिका देवी

अंबिका देवी की यह प्रतिमा 11-12 वीं शताब्दी की है जिसके चारों ओर आम्रलुंबी का अंकन किया गया है। यह प्रतिमा -आभूषणों से अलंकृत है तथा इसके निम्न भाग में शासन देवियों का अंकन किया गया है। अंबिका देवी की इस प्रतिमा की खासियत यह है कि इसमें अम्बिका देवी के हाथ में शिशु नही है।
स्थानक बाहुबली

स्थानक बाहुबली की यह 11-12 वीं शताब्दी की द्विहस्त देव प्रतिमा जैन धर्म के भगवान बाहुबली की है। इनके बाल घुंघराले तथा सिर के पीछे प्रभामण्ड़ल उत्कीर्ण है। इनके हाथ से नीचे आधार तक लताएं दृष्टव्य है। इस प्रतिमा के शरीर पर श्रीवत्स का अंकन किया गया है।
इस दौरान यूआईटी सचिव डॉ. मंजू, एसडीएम प्यारेलाल सोंठवाल, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक टीना यादव, तहसीलदार कमल पचौरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Alwar / लक्ष्मणगढ के गांव छिछालो में खुदाई में मिली भगवान बाहुबली व अंबिका देवी की दुर्लभ जैन प्रतिमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.