scriptधनतेरस से पहले बाजार सज कर तैयार, दीपाेत्सव की चहुंओर बहार | Patrika News
अलवर

धनतेरस से पहले बाजार सज कर तैयार, दीपाेत्सव की चहुंओर बहार

दीपावली के त्योहार की बढ़ने लगी चहल-पहल। बाजार में हर तरह की हो रही खरीदारी

अलवरOct 28, 2024 / 12:29 am

Ramkaran Katariya

राजगढ़. दीपावली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही शहर से लेकर गांवों व कस्बों में चहुंओर उत्साह व उमंग देखने को मिल रही है। विशेषकर बाजार भी धनतेरस से पहले ही सजकर तैयार है।कस्बे के बाजार में रौनक बढ़ने लग गई है। धनतेरस से दो दिन पहले बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें सामानों से सजा ली। खरीदारों का भी अब खरीदारी में जोश बढ़ रहा है। सुबह से शाम तक बाजार में चहल-पहल रहने लगी है।
दुकानदारों का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश होने से ग्राहकों में उत्साह है। वे बाजार में हर तरह की खरीदारी कर रहे हैं। इससे दुकानों पर ग्राहक खरीदारी करते देखे जा सकते हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि दीपावली से कई दिन पहले ही ग्राहकों का आना शुरू हो जाता है। इस बार ग्राहकी अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक रहने की उम्मीद है। हालांकि दीपोत्सव की खरीदारी धनतेरस से ही बढ़ती है।
हर आइटम के प्रतिष्ठान सजे

कस्बे के बाजार में रेडिमेड, वस्त्र भण्डार, सर्राफा, बर्तन, मिठाई, तस्वीर, सिनेहरी सहित इलेक्ट्रॉनिक आइटम के प्रतिष्ठान सजकर तैयार है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दीपावली से पहले ही सजा दिया। अब दीपावली के पर्व में चार दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में बाजार भी गुलजार नजर आ रहे हैं।
बच्चों में भी उत्साह

दीपावली को लेकर जहां हर वर्ग में उत्साह है, वहीं बच्चों में भी उमंग है। वे भी नए परिधान सहित ग्रीन आतिशबाजी की खरीदारी के लिए अपने अभिभावकों को मना रहे हैं। इस बार बाजार में धनतेरस पर उम्मीद से अधिक धनवर्षा होगी। ग्राहकों के अभी से आने से बाजार में रोनक नजर आ रही है। दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी छाई हुई है। कस्बे के गोल सर्किल पर सवारी, लोडिंग टेम्पो एवं अन्य स्थानों पर चौपहिया वाहनों के खड़े रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों की ओर से दुकानों के आगे सामान रख कर सजावट की जा रही है, जिससे जाम के हालात भी बार-बार बन रहे हैं।
तिरंगाराेशनी से रास्ते जगमग

राजगढ़ कस्बे में विद्युत वितरण निगम कार्यालय से पंचायत समिति होते हुए अलवर मार्ग पर लगाई गई तिरंगा रोशनी से रास्ते जगमगा रहे है। प्रशासन की ओर से दीपोत्सव की तैयारियों के तहत कस्बे में सजावट की जा रही है। जिसके तहत सार्वजनिक रास्तों, बाजार एवं सरकारी कार्यालयों पर रोशनी की जा रही है।

Hindi News / Alwar / धनतेरस से पहले बाजार सज कर तैयार, दीपाेत्सव की चहुंओर बहार

ट्रेंडिंग वीडियो