अलवर

राजस्थान में इस रूट पर 2 दिन कैंसिल रहेगी कई ट्रेन, 6 आंशिक रद्द

Train Cancelled News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली कार्य के चलते अगले दो दिन तक कई ट्रेन रद्द रहेगी।

अलवरFeb 01, 2025 / 09:50 pm

Anil Prajapat

train-6
Train Cancelled News: अलवर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली कार्य, गहलोता-मण्डावरिया रेल खंड पर ब्रिज संख्या 270, मण्डावरिया-किशनगढ़ रेल खंड पर ब्रिज संख्या 279 व नरेना यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा तथा गाड़ी संख्या 19617 मदार-रेवाड़ी रेलसेवा 2 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाडी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा 3 फरवरी, 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

गाडी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 1 व 2 फरवरी को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12414, जमूतवी-अजमेर रेलसेवा 1 फरवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। वह खातीपुरा तक संचालित होगी। खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा 1 व 2 फरवरी को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी और पीपली का बास तक संचालित होगी। यह रेलसेवा पीपली का बास-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा 1 व 2 फरवरी फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास से संचालित होगी तथा फुलेरा-पीपली का बास के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में हाई स्पीड ट्रेनों की रफ्तार पर ना लगे ब्रेक, इसलिए हाइवे की तर्ज पर रेलवे कर रहा ये बड़ा काम

गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 2 फरवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और जयपुर तक संचालित होगी। ये रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12984 चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ रेलसेवा 2 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी, जो कि खातीपुरा तक संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12983 अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ रेलसेवा 2 फरवरी खातीपुरा से संचालित होगी। इसी प्रकार 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा 2 फरवरी को मथुरा से प्रस्थान करेगी और खातीपुरा तक ही संचालित होगी। गाडी संया 51974 जयपुर-मथुरा रेलसेवा 2 फरवरी को जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।

यह भी पढ़ें

जयपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेन आज से रद्द और 25 आंशिक रद्द, सफर से पहले जरूर देख लें लिस्ट

यह भी पढ़ें

संबंधित विषय:

Hindi News / Alwar / राजस्थान में इस रूट पर 2 दिन कैंसिल रहेगी कई ट्रेन, 6 आंशिक रद्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.