
मनुमार्ग लूट : बदमाशों ने पुलिस रिमांड में बताया मनुमार्ग स्थित घर में लूटपाट का कारण, जानकर आपको भी आएगा गुस्सा
मनुमार्ग इलाके में दम्पती को बंधक बना डकैती डालने वाले बदमाशों ने ऐशो-आराम और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। डकैती की राशि का बंटवारा करने के बाद बदमाशों ने महंगे मोबाइल और कपड़े खरीदे।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया है कि मनुमार्ग निवासी टैक्स एडवोकेट घनश्यामदास गुप्ता और उनकी पत्नी शिवानी गुप्ता को हथियार की नोक पर बंधक बना नकदी और सोना-चांदी के जेवरात लूटे थे। वारदात के बाद सभी बदमाश मीणापुरा गांव स्थित जोहड़ के किनारे पहुंचे। वहां बैठकर उन्होंने नकदी और जेवरात देखे। जिनमें करीब 1.39 लाख रुपए थे। इसके बाद डकैती की राशि का आपस में बंटवारा किया। वारदात को अंजाम देने घर के अंदर घुसे सोनू मीणा, सुनील उर्फ सोनू, विजय मीणा और बिजेन्द्र उर्फ विरेन्द्र मीणा ने आपस में 30-30 हजार रुपए बांटे। वहीं, घर के बाहर रैकी करने वाले रवि मीणा, विक्की मीणा और इन्द्र मीणा को 3500-3500 रुपए, चांदी के सिक्के और घडिय़ां दी। इसके बाद शेष बची डकैती की राशि से सभी ने मिलकर की पार्टी की।
परिवार के लिए भी शॉपिंग की: डकैती की राशि को बदमाशों ने अपने शौक पूरे करने में उड़ा दिया। बदमाशों ने इस राशि से खुद के लिए कपड़े और मोबाइल खरीदे। साथ ही परिवार के लिए भी शॉपिंग की। दबिश के दौरान पुलिस को उनके घरों में डकैती राशि से खरीदे कपड़े और मोबाइल भी मिले। बदमाशों में से सोनू शादीशुदा है। उसकी पत्नी मूक-बधिर है। सोनू के एक बेटी भी है।
गतिविधि पर नजर
वारदात के बाद सभी बदमाशों ने अपने मोबाइल बंद दिए। केवल रवि मीणा और सोनू मीणा के फोन चालू रहे। अलवर शहर में रहकर रवि और बिजेन्द्र पुलिस की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे।
बाइक सही कराने आया तो धरा गया
वारदात से कुछ दिन पहले सोनू की अपाची बाइक एक्सीडेंट हो गई थी। बाइक खराब होने के कारण ही वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पैदल आए थे। सोनू ने बाइक को सही कराने के लिए कम्पनी के वर्कशॉप में खड़ा किया हुआ था। बदमाशों के बारे में पता लगते ही पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया। जैसे ही सोनू अपनी बाइक को लेने अलवर शहर में आया पुलिस ने उसे दबोच लिया।
घडिय़ों को जोहड़ में तलाशेगी पुलिस
बदमाशों ने घनश्यामदास गुप्ता के घर से करीब 20 घडिय़ां भी लूटी थी। इनमें से 12-15 घडिय़ों को बदमाशों ने जोहड़ में फेंक दिया था। पुलिस शनिवार को मीणापुरा गांव में गोताखोरों की मदद से घडिय़ों की तलाश करेगी।
दो दिन के रिमांड पर बदमाश
डकैती के आरोपी एमआईए थाना क्षेत्र के गांव मीणापुरा निवासी सोनू मीणा (20) पुत्र यशवंत उर्फ जस्सू मीणा, सुनील उर्फ सोनू (19) पुत्र प्रभूराम मीणा, विजय (18) पुत्र प्रहलाद मीणा, बिजेन्द्र उर्फ विरेंन्द्र (18) पुत्र हरिराम मीणा, रवि (20) पुत्र मनोहर मीणा, इन्द्र (19) पुत्र टीकाराम मीणा और नारायणपुर के खटीक मोहल्ला निवासी विक्की (18) पुत्र विशम्भर मीणा को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे, डकैती का माल व हथियार बरामदगी के प्रयासों में जुटी हुई है।
Published on:
22 Dec 2018 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
