बहरोड़ से बालनकनाथ को 98 हजार 757 वोट की बढ़त मिली। वहीं मुण्डावर से 80 हजार 759 वोट अधिक मिले। इस तरह जतेन्द्र के मुकाबले बालकनाथ को कुल 1.79 लाख अधिक वोट मिले। बहरोड से भाजपा को सबसे अधिक एक लाख 25 हजार 56 वोट मिले। जबकि दूसरे नम्बर पर मुण्डावर से 1 लाख 10 हजार 340 वोट मिले।
पहली ईवीएम से आखिरी तक बढ़त खास बात यह रही कि बहरोड़ व मुण्डावर में पहली ईवीएम से आखिरी ईवीएम तक भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है। प्रत्येक राउण्ड में 5 से 6 हजार से अधिक वोट की औसत बढ़त मिली है। ऐसे भी राउण्ड आए जिसमें दस हजार से अधिक बढ़त एक ही राउण्ड में मिल गई।
जैसा पूर्वानुमान रहा ठीक उसी तरह के परिणाम बहरोड़ व मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ सभी जगहों से बढ़त मिलने पर एक-एक कक्ष में पहुंचकर वोट के अन्तर का आंकड़ा जुटाते नजर आए।
जैसा पूर्वानुमान रहा ठीक उसी तरह के परिणाम बहरोड़ व मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ सभी जगहों से बढ़त मिलने पर एक-एक कक्ष में पहुंचकर वोट के अन्तर का आंकड़ा जुटाते नजर आए।