कोतवाली थानाधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि गांव खेड़की निवासी योगेश कुमार पुत्र हंसराज ने थाने में घर में लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व करीब 75 हजार रुपए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सौंपी गई।
पुलिस के मुताबिक मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि योगेश कुमार 26 सितंबर को दोपहर में खेत में बाजरा निकलवाने के दौरान परिजनों के लिए खाना लेने के लिए घर आया था। उसने अपनी मां सतेश देवी की संदूक में रखे जेवरात व नकदी निकालकर दूसरे कमरे में रख दिए और सामान को अस्त व्यस्त कर दिया, ताकि परिजनों को लगे कि घर में चोरी हुई है। दोपहर बाद जब परिजन व योगेश खेत में बाजरे की लावणी कर वापस आए तो उसकी मां ने घर में बिखरे पड़े सामान को देखा तो योगेश ने कोतवाली पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी तथा मामला दर्ज कराया।
दूसरे कमरे में ही छिपा दिए रुपए व गहने
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घर में उसकी मां की संदूक से नकदी व जेवरात चोरी करने के बाद उसे घर में छत पर बने एक कमरे में ही छुपा दिए थे। पुलिस ने नकदी सहित साढ़े पन्द्रह लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। यह भी पढ़ें