लड़की का परिचय कठूमर थाना इलाके के ही रेटी गांव के रहने वाले वीरेंद्र मीना ने दिया था। वीरेंद्र ने यह शादी करवाने के बदले डेढ़ लाख रुपए मांगे। एक माह तक सबकुछ सही चला। इस बीच एक दिन दुल्हन फरार हो गई। वह घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात और 20 हजार रुपए नगद चुराकर ले गई।
पुलिस ने दबिश देकर लुटेरी दुल्हन को पकड़ा
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। शिकायत में धर्मवीर ने वीरेंद्र मीना के बारे में भी जानकारी दी। पुलिस ने वीरेंद्र की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र घर पर आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने घर पर दबिश दी। पुलिस को वहां से लुटेरी दुल्हन भी मिल गई जो धर्मवीर के घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से अब उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र ने कबूला कि वह अपनी पत्नी की 5 बार शादी करवा चुका है और उसके बदले में पैसे ऐंठ चुका है। पुलिस ने बताया कि दोनों योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं। शादी के बाद जैसे ही दुल्हन को मौका मिलता है वह मौके से फरार हो जाती है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वह दोनों अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं।