
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
राजगढ़. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान पत्रिका मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को कस्बे के बान्दीकुई मार्ग स्थित दीप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस मौके पर पत्रिका जनप्रहरी नेहपाल सिंह ने मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने, स्वच्छ एवं ईमानदार छवि वाले प्रत्याशियों को वोट देने, क्षेत्र के प्रति समर्पित रहने वाले व्यक्ति का चुनाव करने तथा लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई। संस्था की व्यवस्थापक सुमनलता यादव व निदेशक अजय यादव ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही।
इसके बाद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। रैली में हम सब ने यह ठाना है वोट डालने जाना है, सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अब की बार आदि नारे लगाते हुए विद्यार्थी गंगाबाग, नयाबास हवेली, बगीची वाला बास होते हुए श्रीनगर बांदेन गांव तक निकाली गई। इस मौके पर पत्रिका के जनप्रहरी एवं विश्व जल आयोग के सदस्य नेहपाल सिंह, मुकेश बैरवा, राजेश यादव, महेन्द्र बैरवा, अनिल जांगिड सहित बडी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
Updated on:
30 Mar 2024 01:04 am
Published on:
30 Mar 2024 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
