अलवर

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार को घेरा, कहा – किसानों को दे मुआवजा 

किसानों को पहले डीएपी और अब यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार को घेरा है। जूली ने कहा है कि यह सरकार की विफलता है जो किसानों को उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है।

अलवरJan 03, 2025 / 12:15 pm

Rajendra Banjara

फाइल फोटो

किसानों को पहले डीएपी और अब यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार को घेरा है। जूली ने कहा है कि यह सरकार की विफलता है जो किसानों को उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही है। रबी की फसल में सिंचाई का सीजन चल रहा है और किसानों को यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति बहुत ही चिंताजनक है और सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए ताकि किसानों को खाद उपलब्ध करवाया जा सके।

यह भी पढ़ें:
ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान का जायजा लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों के हितों की रक्षा की है और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा आगे रहती है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि वह किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के लिए तत्काल कदम उठाए और डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करे जो कालाबाजारी कर रहे हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों के हितों की रक्षा करे और उनकी समस्याओं का समाधान करे।

साथ ही उन्होंने कुछ दिनों पूर्व बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों के तत्काल प्रभाव से मुआवजा देने की मांग भी की। जूली ने कहा कि सरकार को तत्काल कदम उठाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: सब्र टूटा, किसानों ने खुद फसल पर चलाया ट्रैक्टर, निकले आंसू

Hindi News / Alwar / नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार को घेरा, कहा – किसानों को दे मुआवजा 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.