अलवर

New District in Rajasthan: नए जिलों जिलों को लेकर अब आई ये बड़ी खबर, जून में यहां स्थापित होगा जिलों का मुख्यालय

New District in Rajasthan: नए जिले खैरथल में रेकॉर्ड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब बारी दूसरे नए जिले कोटपूतली-बहरोड़ की है। बताते हैं कि जून में जिला मुख्यालय वहां फाइनल हो जाएगा। उसी के साथ रेकॉर्ड ट्रांसफर होगा। विभागों की स्थापना भी जून में ही होने की संभावना है।

अलवरMay 27, 2023 / 02:17 pm

Akshita Deora

अलवर. New District in Rajasthan: नए जिले खैरथल में रेकॉर्ड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब बारी दूसरे नए जिले कोटपूतली-बहरोड़ की है। बताते हैं कि जून में जिला मुख्यालय वहां फाइनल हो जाएगा। उसी के साथ रेकॉर्ड ट्रांसफर होगा। विभागों की स्थापना भी जून में ही होने की संभावना है। बताते हैं कि इसी माह के आखिर तक जिला प्रशासन व विशेषाधिकारी के साथ बैठक होगी। उसी में सभी विभागों को बुलाकर सभी चीजें साफ कर ली जाएंगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की आरक्षण व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, सीएम अशोक गहलोत ने कर दिया ये एलान




सरकार का पूरा ध्यान नए जिलों में सरकारी विभागों की स्थापना पर है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। खैरथल में जिला मुख्यालय के लिए जगह तय होने के बाद वहां रेकॉर्ड शिफ्ट हो रहा है लेकिन कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लिए अब मुख्यालय स्थल तय नहीं हो पा रहा है। बताते हैं कि जैसे ही मुख्यालय पर सहमति बन जाएगी उसी के साथ रेकॉर्ड आदि वहां ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा। इस जिले की स्थापना में भी यहां के अधिकारी पूरी मदद करेंगे। बताते हैं कि पहले चरण में कोटपूतली-बहरोड़ में भी 15 ही विभाग चलेंगे। इन विभागों में पद सृजन का कार्य यहां के विभागीय अधिकारी करेंगे।
यह भी पढ़ें

शेखावाटी में रास नहीं आई अग्निवीर भर्ती, छह लाख युवाओं ने छोड़ी सेना की आस



साथ ही संचालन के लिए टीम भी भेजी जा सकती हैं। वहीं दूसरी ओर खैरथल जिले के लिए 15 विभागों ने पद सृजन पर काम शुरू कर दिया है जो एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा।

Hindi News / Alwar / New District in Rajasthan: नए जिलों जिलों को लेकर अब आई ये बड़ी खबर, जून में यहां स्थापित होगा जिलों का मुख्यालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.