अलवर

राजस्थान के इस किले को कहा जाता है ‘कुंवारा’ किला, गजब की है इसकी खूबसूरती

राजस्थान में कुंवारा किले के नाम से जाने वाला अलवर का बाला किला देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंद है।

Feb 13, 2024 / 03:23 pm

Santosh Trivedi

1/10

राजस्थान में कुंवारा किले के नाम से जाने वाला अलवर का बाला किला देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंद है।

2/10

बाला किला को अलवर फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।

3/10

बाला किला अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है।

4/10

यह किला देखने में इतना खूबसूरत लगता है कि इसे देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।

5/10

बाला किले का निर्माण कार्य 1492 ईस्वी में हसन खान मेवाती ने शुरू करवाया था।

6/10

यह किला 5 किलोमीटर लंबा और करीब 1.5 किलोमीटर चौड़ा है।

7/10

इस किले पर मुगलों से लेकर मराठों और जाटों तक का शासन रहा है।

8/10

बाला किले पर कभी युद्ध नहीं हुआ। इस वजह से इसे 'कुंवारा किला' कहा जाता है।

9/10

यह किला अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि मुगल बादशाह बाबर ने इस किले में एक रात भी बिताई थी।

10/10

दुश्मन पर बंदूकें चलाने के लिए किले की दीवारों में करीब 500 छेद हैं। छेद में से 10 फुट की बंदूक से भी गोली चलाई जा सकती थी।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / राजस्थान के इस किले को कहा जाता है ‘कुंवारा’ किला, गजब की है इसकी खूबसूरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.