अलवर

कवि कुमार विश्वास 29 फरवरी को आएंगे अलवर, कवि सम्मेलन में करेंगे काव्य पाठ

Kumar Vishvas 29 फरवरी को कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिए अलवर आएंगे। वे यहां काव्य पाठ करेंगे।

अलवरFeb 24, 2020 / 05:15 pm

Lubhavan

कवि कुमार विश्वास 29 फरवरी को आएंगे अलवर, कवि सम्मेलन में करेंगे काव्य पाठ

अलवर. रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से 29 फरवरी को सागर रिसोट्र्स में कवि सम्मेलन गुदगुदी आयोजित किया जाएगा। कवि सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने किया। पोस्टर विमोचन अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अभिषेक तनेजा ने क्लब की समाजसेवी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने इस वर्ष कई सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया है।
क्लब की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरखड़ा में जिले का सबसे बड़ा खिलोना बैंक स्थापित किया गया है। इस बार सर्दियों में सरकारी स्कूलों के 5 हजार विद्यार्थियों को ड्रेस व जर्सियां वितरित की है। क्लब सचिव अजय आनंद गोयल ने बताया कि कवि सम्मेलन में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास काव्य पाठ करेंगे। इसमें कवि बलवीर सिंह करुण, पार्थ नवीन चितौड़, गीतकार गजेन्द्र प्रियांशी व सुनील व्यास भी काव्य पाठ करेंगे। मंच संचालन विनीत चौहान करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को सीखने का मौका मिलता है। वर्तमान में युवा सोशल मीडिया की गिरफ्त में आकर काफी समय बर्बाद कर रहे हैं। अलवर की संस्कृति की विशेषता बताने वाले कार्यक्रम अधिक से अधिक होने चाहिए। इस मौके पर पूर्व श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, ललित बेनीवाल व मधुर अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Hindi News / Alwar / कवि कुमार विश्वास 29 फरवरी को आएंगे अलवर, कवि सम्मेलन में करेंगे काव्य पाठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.