लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रचार तेज हो गया है। 8 अप्रेल से बड़े नेताओं की सभा और रैलियों का दौर शुरू होगा।
अलवर•Apr 08, 2024 / 12:05 pm•
Rajendra Banjara
लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रचार तेज हो गया है। 8 अप्रेल से बड़े नेताओं की सभा और रैलियों का दौर शुरू हो रहा है। भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के लिए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा 8 अप्रेल यानी आज राजगढ़ में जनसंपर्क करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 या 11 अप्रेल को किशनगढ़बास के हरसौली में जनसभा कर सकते हैं।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी 10 अप्रेल को अलवर शहर, तिजारा व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म रामगढ़ व किशनगढ़बास में 10 अप्रेल को जनसंपर्क प्रचार करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 8 अप्रेल को किशनगढ़बास में रैली निकालेंगे।
9 अप्रेल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अलवर शहर विधानसभा में माहौल बनाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा 16 अप्रैल को अलवर शहर में रोड शो करेंगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राष्ट्रीय महासचिव मंत्री जितेंद्र सिंह भी अब अलवर में जनसंपर्क करेंगे।
Hindi News / Alwar / जिले में बड़े नेताओं की होंगी ताबड़तोड़ रैलयां; किरोड़ी व पायलट आज, प्रियंका, अमित शाह का भी होगा दौरा