जब मैं मात्र छह साल की थी तो खेलते समय छत से गुजरते 11 हजार केवी के तार को छू लिया। इससे शरीर में करंट दौड गया, खून जल गया तो हाथ सूख गया और पैरों में फफोले हो गए। डॉक्टरों को एक हाथ और एक पैर काटना पड़ा। करंट इतना अधिक था कि खून की उल्टियां होने लगी, ङ्क्षजदगी बचाना मुश्किल था।
अलवर•Feb 05, 2023 / 01:55 am•
mohit bawaliya
जोधपुर की संगीता विश्नोई ने लंदन के मिनी पैरा ओलंपिक में पाया गोल्ड, दो नेशनल भी खेल चुकी
Hindi News / Alwar / करंट ने छीन लिए हाथ- पैर, अब running ब्लेड के सहारे लगा रही दौड़़