राजस्थान प्रदेश के अलवर जिले स्थित उपखंड कठूमर के खेरली कस्बे से 24 जनवरी को महाराष्ट्र के धूलिया में मुमुक्षु दीक्षा लेने जा रही कुमारी नेहा जैन का वरघोड़ा मंगलवार को बैंड-बाजों के साथ पूरे कस्बे में निकाला गया। इस मौके पर सम्मान बहुमान और वर्षीदान आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अलवर•Dec 12, 2023 / 08:25 pm•
Ramkaran Katariya
Hindi News / Videos / Alwar / खेरली की नेहा जैन ने त्यागी सांसारिक मोह-माया, बैंड-बाजों से निकाला वरघोड़ा….देखे वीडियो