एसपी कार्यालय से अधिकांश स्टाफ हटाया
पिछले दिनों बिरसंगपुर रूंध गिदावड़ा में गोकशी का खुलासा होने के बाद जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने पूरा किशनगढ़बास थाना लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद खैरथल-तिजारा एसपी कार्यालय का अधिकांश पुलिस स्टाफ किशनगढ़बास थाने में लगा दिया गया। कुछ स्टाफ का पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया। अब यहां पीए, रीडर समेत कुछ पुलिसकर्मियों का स्टाफ ही बचा है। जिसे देख लोगों में यहां से एसपी कार्यालय खत्म होने की चर्चा जोरों पर है।
पिछले दिनों बिरसंगपुर रूंध गिदावड़ा में गोकशी का खुलासा होने के बाद जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने पूरा किशनगढ़बास थाना लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद खैरथल-तिजारा एसपी कार्यालय का अधिकांश पुलिस स्टाफ किशनगढ़बास थाने में लगा दिया गया। कुछ स्टाफ का पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया। अब यहां पीए, रीडर समेत कुछ पुलिसकर्मियों का स्टाफ ही बचा है। जिसे देख लोगों में यहां से एसपी कार्यालय खत्म होने की चर्चा जोरों पर है।
नफरी भी तय नहीं हो पाई
नए जिलों में पुलिसकर्मियों की नफरी तय नहीं हो पाई है। पुलिस थानों से अटैच नफरी से ही काम चलाया जा रहा है। ऐसे में कानून व्यवस्था को कायम करने में खासी परेशानी हो रही है।