बाला किला तिराहे पर प्याऊ लगाने वाली संस्था के प्रतिनिधि मंगतूराम ने बताया कि कंट्रोल रूम में दर्जनों बार फोन कर शिकायत की गई कि पानी नहीं पहुंच रहा है। हर बार एक ही बात दोहराते रहे कि सुबह पानी पहुंच जाएगा। लेकिन एक दिन भी पर्याप्त पानी सप्लाई नहीं किया गया। नगर परिषद के अधिकारियों को भी शिकायत की। उसके बावजूद अष्टमी को पानी की बड़ी किल्लत रही। बड़ी संख्या में करणी माता के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचे। बाला किला तक भीड़ रही। सबसे अधिक लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा। चौपहिया वाहन साथ लाने की अनुमति नहीं है। जिसके कारण लोग पानी भी कम लेकर पहुंचे।
बच्चे व बुजुर्ग अधिक परेशान रहे मेले में बच्चे व बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में भक्त पैदल भी आ रहे हैं। जिसके कारण पानी की जरूरत अधिक पड़ती है। फिर भी प्रशासन पेजयल के टैंकर भिजवाने में लापरवाही बरत रहा है।