अलवर

नवरात्र 2018 : करणी माता के द्वार, भक्तजनों की श्रद्धा रही अपार, लेकिन हुई यह परेशानी

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरOct 18, 2018 / 10:53 am

Hiren Joshi

नवरात्र 2018 : करणी माता के द्वार, भक्तजनों की श्रद्धा रही अपार, लेकिन हुई यह परेशानी

करणी माता के मेले में भक्तों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित हो रही है। रोजाना पानी की कमी को लेकर नगर परिषद प्रशासन को शिकायत मिलती रही। फिर भी किसी ने सुध नहीं ली। अष्टमी के दिन भी जयपोल, करणी माता मंदिर, बाला किला तिराहे सहित बीच-बीच में लगी प्याऊ पर पानी नहीं पहुंचने से भक्तों को परेशानी झेलनी पड़ी। नवमी के दिन और अधिक भीड़ आने की संभावना है लेकिन सबसे अधिक चिंता यही है कि पेयजल के टैंकर नहीं पहुंचे तो दिक्कत और अधिक बढ़ सकती है।
बाला किला तिराहे पर प्याऊ लगाने वाली संस्था के प्रतिनिधि मंगतूराम ने बताया कि कंट्रोल रूम में दर्जनों बार फोन कर शिकायत की गई कि पानी नहीं पहुंच रहा है। हर बार एक ही बात दोहराते रहे कि सुबह पानी पहुंच जाएगा। लेकिन एक दिन भी पर्याप्त पानी सप्लाई नहीं किया गया। नगर परिषद के अधिकारियों को भी शिकायत की। उसके बावजूद अष्टमी को पानी की बड़ी किल्लत रही। बड़ी संख्या में करणी माता के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचे। बाला किला तक भीड़ रही। सबसे अधिक लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा। चौपहिया वाहन साथ लाने की अनुमति नहीं है। जिसके कारण लोग पानी भी कम लेकर पहुंचे।
बच्चे व बुजुर्ग अधिक परेशान रहे

मेले में बच्चे व बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में भक्त पैदल भी आ रहे हैं। जिसके कारण पानी की जरूरत अधिक पड़ती है। फिर भी प्रशासन पेजयल के टैंकर भिजवाने में लापरवाही बरत रहा है।
 

Hindi News / Alwar / नवरात्र 2018 : करणी माता के द्वार, भक्तजनों की श्रद्धा रही अपार, लेकिन हुई यह परेशानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.