अलवर

अलवर: करणी माता मेला 18 से, आप भी जानिए इस बार कैसी चल रही है विशेष तैयारियां

अलवर में करणी माता मेला 18 मार्च से शुरु होगा, वृद्धजनों व दिव्यांगों को लाने ले जाने के लिए रहेगी अलवर वाहिनी की सुविधा।

अलवरMar 07, 2018 / 03:09 pm

Prem Pathak

अलवर. बाला किला स्थित करणी माता का मेला 18 मार्च से शुरू होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर महेन्द्र मीना ने 18 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में मंगलवार को बैठक की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को वन नाका से मन्दिर तक के रास्ते में सडक़ के दोनों ओर हो रहे गढ्ढों व टूटी हुई दीवारों को सही कराने के निर्देश दिए गए हैं। जयपोल गेट के आसपास की समस्त झाडिय़ों को साफ करवाकर सडक़ के प्रत्येक मोड़ पर चमकने वाले लाल रंग के संकेतक लगवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि दुपहिया वाहन चालकों का हेलमेट लगाना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले में वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांग लोगों को लाने व ले जाने के लिए एक अलवर वाहिनी की व्यवस्था की जाए। अलवर के तहसीलदार को निर्देश दिए कि भण्डारे के आयोजनकर्ता को पर्याप्त संख्या में भण्डारा स्थल पर कचरा पात्र रखने के लिए पाबन्द करें ।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में डी.जे. व लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जाए। बैठक में मेला अवधि में लगने वाली अस्थाई स्टॉले वन नाका से पहले खाली स्थान पर लगाई जाएगी। मन्दिर के रास्ते के दोनों तरफ आईसक्रीम, खोमचे की ठेलियों पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रसाद की दुकानों का स्थान इस प्रकार हो कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि मेले में लगने वाली स्टालों की दर निर्धारण करने के लिए नगर परिषद के आयुक्त को अधिकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेला स्थल एवं बाला किला क्षेत्र में पॉलिथिन की थैलियां व प्लास्टिक डिस्पोजल उत्पाद ले जाने व उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा । उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर विक्रय किए जाने वाले खाने-पीने के सामान की प्रतिदिन सैम्पल लिए जाएंगे।
उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारी को मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे एवं सागर की तरफ से करणी माता जाने वाले रास्ते पर गणेश पोल तक लाईट लगाई जाएगी। बैठक में अलवर के सहायक कलक्टर जावेद अली, आई.ए.एस प्रशिक्षु प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Alwar / अलवर: करणी माता मेला 18 से, आप भी जानिए इस बार कैसी चल रही है विशेष तैयारियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.