पिनान. क्षेत्र गांव लपाला स्थित खेत में लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठने से कड़बी में आग लग गई।
आग की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया लेकिन तेज हवा चलने से आग फैलती चली गई। इसके बाद दमकल कार्यालय पर सूचना दी। जिसके बाद दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के हरि सिंह व राजेन्द्र सिंह यादव की साझे की करीब सौ मन कडबी आग से जलकर राख हो गई।