हिस्ट्रीशीटर है जसराम पटेल जसराम पटेल बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जसराम के ऊपर कई केस लगे हुए हैं। जसराम गुर्जर गैंगस्टर रह चुका है।जसराम गुर्जर की गैंग है। इसकी गैंग का अन्य गैंग से कई बार गैंगवार हुआ। जसराम पटेल ने पिछले साल बहरोड़ विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जसराम को चुनाव में 12 हजार 433 वोट मिले थे।
5 साल पूर्व चीकू से हुआ झगड़ा करीब 5 साल पहले जसराम गुर्जर और सुरेंद्र उर्फ चीकू जेल में एक साथ बंद थे,वहां दोनों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से जसराम और चीकू के बीच में फसल चली आ रही थी। चीकू ने जसराम को मारने की धमकी भी दी थी। वहंी पिछले दिनों बानसूर में हुए एक हत्याकांड में भी जसराम गुर्जर का नाम सामने आ रहा था, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से जसराम गुर्जर छिपा छिपा फिर रहा था।
इन गैंग का हो सकता है हाथ जसराम पटेल की हत्या के पीछे अशोक ठाकरिया, सुरेंद्र उर्फ चीकू गैंग या फिर सत्यभान जाट गैंग का हाथ हो सकता है। जसराम की गैंग की इन गैंग से कई बार झगड़े भी हुए हैं, ऐसे में पुलिस के शक की सुई इन गैंग पर भी जा रही है।