अलवर

Good News: शीतकालीन अवकाश के बाद रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

सड़क मार्ग से यात्रा की बजाय लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। अगर आप ट्रेन में कहीं जाने के लिए रिजर्वेशन कराने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है।

अलवरJan 11, 2025 / 04:32 pm

Rajendra Banjara

Train News: स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के कारण अभी ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर काफी मारामारी बनी हुई है। स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने के बाद ट्रेनों के रिजर्वेशन में यात्रियों को राहत मिल सकेगी। अलवर से यात्रा करने वाले लोगों के लिए इन दिनों ज्यातर गाड़ियों में रिजर्वेशन पाना मुश्किल हो रहा है। कुछ गाड़ियों में महीने भर की वेटिंग चल रही है तो कुछ में वेटिंग 100 से भी अधिक की बनी हुई है। ऐसे में यात्रा करने के लिए सीट मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है।

अलवर से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग की स्थति

20984 दिल्ली सराय रोहिल्ला में 18 जनवरी तक वेटिंग 40 से 50 तक।
19032 योगा एक्सप्रेस में 15 फरवरी तक वेटिंग 20 से अधिक ।
12916 आश्रम एक्सप्रेस में 21 जनवरी तक वेटिंग 50 से अधिक।
15014 रानीखेत एक्सप्रेस में 16 जनवरी तक वेटिंग 20 से 30 तक ।
12414 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 17 जनवरी तक वेटिंग 20 से 30 तक।
14311 आला-हजरत एक्सप्रेस में 25 जनवरी तक वेटिंग 40 से 50 तक।
12915 आश्रम एक्सप्रेस में 21 जनवरी तक वेटिंग करीब 10 तक।
12413 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पूरे जनवरी माह में 100 से अधिक की वेटिंग।
15013 रानीखेत एक्सप्रेस में 17 जनवरी तक वेटिंग फुल। इसके बाद 31 जनवरी तक 50 से अधिक की वेटिंग।

रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित

इसके अलावा कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अलवर जंक्शन पर ट्रेनें लगातार देरी आ रही है जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अभी करीब एक-डेढ़ महीना और ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

Hindi News / Alwar / Good News: शीतकालीन अवकाश के बाद रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.