इस तरह से रहे पौधे जिले में बागवानी खेती राजगढ़, बानसूर, तिजारा, बहरोड़ और थानागाजी में अधिक देखने को मिल रही है। यहां के किसानों की ओर से हर साल कई हेक्टेयर में बागवानी खेती लगाई जा रहा है। इस उद्यान विभाग की ओर से कुल 45 हजार से अधिक फलदार पेड़-पौधों को वितरित किया गया है।इसमें दो हजार पेड़ों को सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों को दिया गया है। दो हजार पेड़ लगभग 50 हेक्टेयर में लगे हैं। जिले में बागवानी खेती में सबसे ज्यादा नींबू के पौधे सबसे अधिक लगाए गए हैं।
फलदार पौधों की संख्या पौधे संख्या निंबू 9000 आंवला 2000 बेर 1600 बेलपत्र 400 मौसमी 2000 गुलाब 8000 फल 1500 कृषि वानिकी 5000