बैठक में नगर परिषद को विद्युत निगम की ओर से बिजली कनेक्शन नहीं देने का मुद्दा आया। कलक्टर ने डंपिंग यार्ड में लीगेजी वेस्ट निस्तारण के बारे में पूछा। इस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि टेंडर हो चुका है। लाइट कनेक्शन की फाइल दो महीने से विद्युत निगम में जमा है। निगम द्वारा कनेक्शन नहीं दिया जा रहा। कलक्टर ने एक्सईएन को सात दिन में कनेक्शन देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रोजाना संग्रहण होने वाले कचरे के निस्तारण के बारे में पूछा। इसके बारे में बताया कि डीपीआर निदेशालय से मंजूर हो गई है। अब मशीनरी का टेंडर लगाया जाएगा। इसके साथ ही अमृत चरण दो की डीपीआर को लेकर जानकारी मांगी। अमृत चरण दो की 200 करोड़ की डीपीआर है। केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने डीपीआर को अप्रूव कर दिया है। रुडिसको की ओर से टेंडर किया जाएगा। रीको अधिकारियों से सीईटीपी अपग्रेडेशन के बारे में जानकारी ली। रीको अधिकारियों ने बताया कि 60 प्रतिशत से ज्यादा काम हो गया है। 30 अप्रेल तक पूरा काम हो जाएगा। कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र में रोड खुदाई को लेकर कहा कि सडक़ निर्माण का काम काफी धीरे चल रहा है। जहां सडक़ खोदी जाए, उसे साथ ही ठीक कराया जाएं। बैठक में उद्यमियों ने लाइट की कम आपूर्ति का मुद्दा उठाया। इस पर कलक्टर ने कहा कि यह प्रदेशभर की समस्या है। राज्य सरकार के स्तर पर मामले को देखा जा रहा है।
खुले नालों में ट्रैक्टर-टेंकर से सीवरेज वेस्ट डालने से रोकने, सीवरेज वेस्ट को एसटीपी में लाकर शोधित कराने, खुले में छोडऩे वाले वाहनों के पंजीयन निरस्त करने के निर्देश भी आरपीसीबी आरओ और डीटीओ को दिए। औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगजनों को उद्यमों में कम से कम 5 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराने के बारे में अवगत कराया और इस नियम की पालना करने के लिए समझाइश की। उपखंड अधिकारी को नीमराना मार्केट से नीमराना फोर्ट मोड़ तक जाने वाली सडक़ को फोरलेन कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त एवं आरपीसीबी आरओ को सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों के निर्माण, आयात, भंडार, वितरण, विक्रय एवं उपभोग पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाने और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। बीडा की ओर से महिलाओं की सुविधा के लिए निर्मित किए जा रहे पिंक टॉयलेट, सार्वजनिक पुस्तकालय के कार्यों की प्रशंसा की। औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम के लिए रीको को उद्यमियों के साथ मिलकर फैक्ट्री एवं सडक़ के मध्य खाली भूमि पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए।
उद्यमियों को किया आमंत्रित
अलवर इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19-20 जनवरी को आयोजित मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया। एसपी शांतनुकुमार सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में कैमरा लगाए जाने की मांग रखी। जिससे कि उद्योग क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोका जा सके और वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ा जा सके। बैठक में बीडा सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, एसडीएम महेंद्र यादव, एलएओ सुमित्रा पारीख, डीआईसी जीएम सुल्तानसिंह मीणा, रीको से आरएम शिवकुमार, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, आरपीसीबी आरओ अमित शर्मा, विद्युत निगम एक्सईएन सतीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।